Realme 13 Series Smartphone इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, परफॉर्मेंस होगी दमदार, यहाँ देखें फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme 13 Series – यदि आप एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको बताना चाहूंगा कि रियलमी 13 सीरीज के इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है और कंपनी ने यह भी रिवील किया है कि इन सभी फोंस में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जाएगा। आईए जानते हैं रियलमी 13 सीरीज की सभी डिटेल्स के बारे में।

Realme 13 Series
Realme 13 Series

Realme 13 Series इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म

जैसा कि मैं आप लोगों को अभी बताया कि Realme 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है अभी कंपनी ने पिछले महीने ही Realme 13 Pro सीरीज को भारत में पेश किया था जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था, जिसको देखने के बाद कंपनी ने रियलमी 13 सीरीज को भी भारत में पेश करने का निर्णय कर लिया है।

खबरों के मुताबिक यह सीरीज प्रो मॉडल से की 35 साबित होने वाली है कंपनी ने इस सीरीज के कुछ फीचर्स और लुक्स लाइव कर दिए हैं जिसे देखने के बाद यह पता चलता है कि यह काफी हद तक प्रो सीरीज के समान ही होने वाले हैं। जिसमें पहले के तरह धांसू फीचर्स भी मिलेंगे।

Realme 13 Pro
Realme 13 Pro

हाल फिलहाल में Realme India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Realme 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। जिसमें बताया गया है कि यह सीरीज भारत में 29 अगस्त को लॉन्च की जाएगी। और जैसे ही लॉन्च डेट की खबर मार्केट में फैली वैसे ही लोगों का इस सीरीज के प्रति आकर्षण पैदा हो गया और साथ ही कंपनी ने डेडीकेटेड माइक्रोसॉफ्ट लाइव भी कर दिया था जिसकी वजह से इस सीरीज के फोंस के लुक्स और डिजाइन साथ ही फीचर्स भी सामने आ गए जिन्हें देखने के बाद लोगों को बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
READ AlSO  50MP कैमरा, 12GB RAM वाले Oppo Reno 12 Pro 5G Price in India पर तगड़ा Discount, Flipkart ने दिया Offer जल्दी देखें डीटेल

डिजाइन

अभी तक जो सामने निकल कर डिजाइंस आ रहे हैं उनमें टीचर पोस्ट के लोग काफी हद तक प्रो मॉडल जैसे लग रहे हैं और इन फोनों में बैक पर बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉडल दिया गया है वहीं अगर बात करी जाए इसमें टेक्सचर्स फिनिश की तो उसमें डबल टेक्सचर फिनिश देखे जा सकती है जिसमें मार्बल फिनिश पैनल दिखाई दे रहा है।

realme 13 series look
realme 13 series look

Camera फीचर भी तगड़ा है

टीचर पोस्ट में दिखाई दे रहे लोक में यह देखा जा सकता है कि पीछे में फोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें बेस मॉडल में कंपनी दो कैमरे के साथ भी फोन को पेश कर सकती है।

realme 13 series camera
realme 13 series camera

Realme 13 Series के फीचर्स

रियलमी 13 सीरीज के कई सारे फीचर्स लांच होने से पहले ही रिवील हो चुके हैं जिसमें इस सीरीज का जो तगड़ा प्रोसेसर सामने देखने को मिल रहा है वह है MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर जो की और बात करी जाए इसके AnTuTu स्कोर की इस सीरीज में 7,50,000 से ऊपर का स्कोर देखने को मिलता है। इसके अलावा, कंपनी ने फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभी रिवील नहीं की है।

Realme 13 Pro Price

अभी Realme 13 Pro Price की बात करें तो टॉप वरिएंट्स 12GB+256GB स्टॉरिज की pre-order में आपको ₹34,999 मे मिल जाएगा और लॉन्च के बाद इस सीरीज के हर मोडेल की कीमत पता चल जाएगी।

READ AlSO  सस्ता 4G टैबलेट लाया रेडमी, 8.7 इंच डिस्प्ले के साथ डोल्बी साउंड भी; Redmi Pad SE 4G Price जान होंगे हैरान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment