Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim: टाइटेनियम वाला सबसे पतला फोल्डेबल फोन, जानें कब होगा लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप सैमसंग के फोन ज्यादा पसंद करते हैं और आगे भविष्य में आप सैमसंग गैलेक्सी के फोल्डेड फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए ही सैमसंग कंपनी एक बार फिर से पतला फोन लेकर आ रही जिसका नाम उसने रखा है Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim रिपोर्ट के अनुसार इसी साल इस फोन को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है.

samsung galaxy z fold 6 slim release date
Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim

Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim Release Date ग्लोबल मार्केट में इस साल लॉन्च हो चुका है पहले बताया जा रहा था कि सैमसंग के फोल्डेबल फोन थोड़ा मोटे हुआ करते थे लेकिन इस बार सैमसंग कंपनी का मानना है कि हम पतले से पतला फोन आप सबके बीच करने वाले हैं जिसका इंतजार वाकई सभी को हो रहा है.

इससे पहले कंपनी ने Galaxy Z Flip 6 भी लॉन्च किया था। जो कि बाकी फोल्डेबल फोनों से काफी पतला है. और अभी एक बार फिर कंपनी Galaxy Z Fold 6 Slim फोन लाने की योजना बना रही है. अभी हम सामने आई कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार आपको इसके बारे में बताने वाले हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim

सैमसंग पहले भी कई सारे फोल्डेबल फोन बन चुकी है और आप फिर से फोल्डेबल फोन की सीरीज में एक नया मॉडल जोड़ने जा रही है जिसका नाम Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim रखा गया है जिसे सैमसंग कंपनी इस साल के अंत तक इस फोन को पेश कर सकते हैं हालात कंपनी की ओर से इस नाम को कंफर्म नहीं किया गया है लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक यही नाम पता चल रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
READ AlSO  सस्ता 4G टैबलेट लाया रेडमी, 8.7 इंच डिस्प्ले के साथ डोल्बी साउंड भी; Redmi Pad SE 4G Price जान होंगे हैरान

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि इस बार सैमसंग कंपनी अपना फोल्डेबल फोन काफी पतला लाने वाली है जिसकी वजह से रिपोर्ट में इस फोन का नाम Galaxy Z Fold 6 Slim बताया गया है.

कोरिया मीडिया की ओर से एक रिपोर्ट में यह पता चला है कि फोल्डेबल फोन बनाने के लिए कंपनी टाइटेनियम पदार्थ का उसे कर सकती है जिसमें बैक प्लेट के लिए टाइटेनियम उसे होने की अत्यधिक संभावना दिखाई दे रही है क्योंकि वह पतला होने के बावजूद भी फोल्डेबल हो सकता है और यह फोल्डेबल स्क्रीन और हिंगे को अच्छा सपोर्ट देगा. सैमसंग कंपनी में मौजूद फोल्डेबल फोन में कार्बन या फाइबर प्लास्टिक (CFRP) का उपयोग किया गया है.

फोन में नहीं मिलेगा S Pen सपोर्ट

टाइटेनियम मजबूत तो होता है और हल्के के लिए इसे जाना जाता है लेकिन गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्लिम शायद S को सपोर्ट ना करें इसलिए टाइटेनियम का बैक प्लेट में इस्तेमाल हो सकता है लेकिन पूरी बॉडी में शायद इसका इस्तेमाल न किया जाए।

टाइटेनियम इस्तेमाल करने का एक और बड़ा नुकसान हो सकता है जो की है डिजिटाइजर जो स्टाइल्स को ठीक से काम करने देता है शायद आपको ना पता हो कि सैमसंग s24 अल्ट्रा में टाइटेनियम का फ्रेम लगाया गया है इस फोन में फ्रेम डिस्प्ले के पीछे नहीं है इस वजह से ऐसी समस्या नहीं देखने पर मिली है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim Release Date

बात करें गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्लिम फोन लॉन्च की तो यह इस साल के अक्टूबर या दिसंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है और हो सकता है पहले इस कंपनी केवल कोरिया और चीन में ही पेश करें लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस ग्लोबल लॉन्च की उम्मीद की जा सकती है।

READ AlSO  सस्ता हुआ 12GB रैम वाला Motorola G64 5G Price Offer जल्दी देखें कीमत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment